15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्हौला में तीन हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

सन्हौला . सन्हौला में धान की खरीद जोरों पर है. किसान व पैक्स अध्यक्ष दिन-रात गोदाम तक धान पहुंचा रहे हैं. क्रय केंद्र प्रभारी ने खरीद के लिए पैक्स व पंचायत वार रोस्टर तैयार किया है. लेकिन, कई किसान व पैक्स भी बिना रोस्टर के ही धान लेकर गोदाम तक पहुंच रहे हैं. इससे यहां […]

सन्हौला . सन्हौला में धान की खरीद जोरों पर है. किसान व पैक्स अध्यक्ष दिन-रात गोदाम तक धान पहुंचा रहे हैं. क्रय केंद्र प्रभारी ने खरीद के लिए पैक्स व पंचायत वार रोस्टर तैयार किया है. लेकिन, कई किसान व पैक्स भी बिना रोस्टर के ही धान लेकर गोदाम तक पहुंच रहे हैं. इससे यहां परेशानी हो रही है. हाल यह है कि गोदाम गोदाम के बाहर धान रख कर किसानों को रात में खुद से देखभाल करनी पड़ रही है. क्रय केंद्र प्रभारी सुबोध मरांडी ने बताया कि अब तक तीन हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. इसमें से 1500 क्विंटल किसानों से खरीदा गया है. वहीं 11 पैक्स ही धान खरीद रहे हैं. पांच पैक्सों का चुनाव नहीं हुआ है और दो पैक्स का एग्रीमेंट नहीं हुआ है. इस कारण सात पैक्सों से धान खरीद नहीं हो पा रही है. इन जगहों के किसान सीधे धान पहुंचा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें