5.90 करोड़ में हुआ विक्रमशिला सेतु का टोल-टैक्स वसूली का ठेका
वरीय संवाददाता, भागलपुर वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए विक्रमशिला सेतु के टोल-टैक्स वसूली का ठेका पटना के राजेंद्र सिंह को मिला. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई नीलामी के दौरान पुल का ठेका लेने के लिए नॉर्थ एसके पुरी, पटना निवासी राजेंद्र सिंह ने सबसे अधिक 5,90,05,000 रुपये को बोली लगायी. चालू वित्तीय […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए विक्रमशिला सेतु के टोल-टैक्स वसूली का ठेका पटना के राजेंद्र सिंह को मिला. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई नीलामी के दौरान पुल का ठेका लेने के लिए नॉर्थ एसके पुरी, पटना निवासी राजेंद्र सिंह ने सबसे अधिक 5,90,05,000 रुपये को बोली लगायी. चालू वित्तीय वर्ष में पुल पर टोल टैक्स वसूली का ठेका भी श्री सिंह के ही नाम है और उन्होंने पिछले वर्ष उन्होंने 4,26,05,000 रुपये में ठेका लिया था. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर टोल टैक्स वसूली का ठेका देने के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी. शुक्रवार को इसके लिए नीलामी की गयी. इसमें श्री सिंह ने सबसे अधिक बोली देकर डाक अपने नाम की. अब 31 मार्च 2016 तक विक्रमशिला सेतु के टोल टैक्स की वसूली वही करेंगे. नीलामी के दौरान पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हंगामा की स्थिति से निबटने के लिए विशेष रूप से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि की भी तैनाती की गयी थी.