कहलगांव. चौधरी टोला वार्ड 12 में सूर्य पुत्र शनिदेव के प्राचीन मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शुरू हो गया. सुबह नौ बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी. 108 कलश लेकर महिलाएं व युवतियां उत्तरवाहिनी गंगा के एलसीटी घाट पर पहुंचीं. वहां जल भर कर नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचीं. शाम में शनिदेव जी की झांकी निकाली गयी. झांकी में शनिदेव के रूप में राजेंद्र प्रसाद खन्ना थे. झांकी में शिव पार्वती, गणेश, राधा-कृष्ण आदि देवी-देवता के रूप थे. शनिवार को सामूहिक हवन कार्यक्रम, शनि चालीसा पाठ के साथ भगवान शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया जायेगा. इसके बाद प्रतिमा स्थापना की जायेगी. यह शनिवार मंदिर 150 वर्ष पुराना है. मंदिर की स्थापना स्व राम लाल शर्मा के पिता ने करायी थी. मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार चार बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. स्थानीय कलाकरों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. शाम से ही भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
शनिदेव का स्थापना दिवस समारोह शुरू
कहलगांव. चौधरी टोला वार्ड 12 में सूर्य पुत्र शनिदेव के प्राचीन मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शुरू हो गया. सुबह नौ बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी. 108 कलश लेकर महिलाएं व युवतियां उत्तरवाहिनी गंगा के एलसीटी घाट पर पहुंचीं. वहां जल भर कर नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement