दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
सबौर. सिमरो गांव के प्रकाश यादव को शुक्रवार को सबौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी रीता कुमारी ने बताया कि प्रकाश एक वर्ष से फरार था. 2013 में उस पर दुष्कर्म करने का केस हुआ था. उन्होंने बताया कि सबौर हटिया में मोबाइल की दुकान में मोेबाइल चोरी करते हुए सुमन […]
सबौर. सिमरो गांव के प्रकाश यादव को शुक्रवार को सबौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी रीता कुमारी ने बताया कि प्रकाश एक वर्ष से फरार था. 2013 में उस पर दुष्कर्म करने का केस हुआ था. उन्होंने बताया कि सबौर हटिया में मोबाइल की दुकान में मोेबाइल चोरी करते हुए सुमन कुमार पकड़ाया.