यूएफबीयू ने वेतन समझौता के विरोध में किया प्रदर्शन

तसवीर – 10वें वेतन समझौता सेटलमेंट नहीं होने का बैंक अधिकारी कर रहे हैं विरोध- 20 को फिर होगा प्रदर्शन, मांगें नहीं हुई पूरी तो 25 से 28 तक सभी शाखा रहेंगे बंदवरीय संवाददाताभागलपुर : यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन की ओर से शुक्रवार की शाम इलाहाबाद जोनल कार्यालय के पास केंद्र सरकार के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:03 PM

तसवीर – 10वें वेतन समझौता सेटलमेंट नहीं होने का बैंक अधिकारी कर रहे हैं विरोध- 20 को फिर होगा प्रदर्शन, मांगें नहीं हुई पूरी तो 25 से 28 तक सभी शाखा रहेंगे बंदवरीय संवाददाताभागलपुर : यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन की ओर से शुक्रवार की शाम इलाहाबाद जोनल कार्यालय के पास केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. यूएफबीयू के महासचिव अरविंद कुमार रामा की अध्यक्षता में प्रदर्शन के दौरान बैंक अधिकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि हमलोगों के 10वें वेतनमान का समझौता अभी तक नहीं किया गया है. इससे हमलोगों को नुकसान हो रहा है. अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो 20 फरवरी को फिर प्रदर्शन किया जायेगा. इतने पर भी ध्यान नहीं दिया गया तो 25 से 28 फरवरी तक सभी बैंकों की शाखाओं के अलावा एटीएम को बंद किया जायेगा. इस दौरान हमलोग हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद जरूरत पड़ी तो 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हमलोग चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version