भाजपा का सदस्यता रथ पहुंचा भागलपुर
– अर्जित चौबे ने शहर में चलाया सदस्यता अभियान, आज बक्सर के सांसद चौबे भी होंगे शामिल – नुक्कड़ नाटक से लोगों को कर रहे आकर्षित वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत चल रहे जन-जागरण रथ शुक्रवार को भागलपुर पहुंचा. प्रदेश भाजपा की ओर से यह रथ राज्य भर में भ्रमण कर रहा […]
– अर्जित चौबे ने शहर में चलाया सदस्यता अभियान, आज बक्सर के सांसद चौबे भी होंगे शामिल – नुक्कड़ नाटक से लोगों को कर रहे आकर्षित वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत चल रहे जन-जागरण रथ शुक्रवार को भागलपुर पहुंचा. प्रदेश भाजपा की ओर से यह रथ राज्य भर में भ्रमण कर रहा है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा नेता अर्जित चौबे ने भागलपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ें. चंपानाला पुल पर कार्यकर्ताओं ने अर्जित का स्वागत किया. वहां से पैदल चल कर वे नाथनगर सुभाष चौक पहुंचे और लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया. उनके साथ चल रहे नुक्कड़ नाटक की टीम ने वहां नाटक कर लोगों को आकर्षित किया. चौक पर उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें. बिहार में महा गंठबंधन के कारण जंगलराज टू जैसा माहौल हो गया है. विकास कार्य ठप हैं और जनता असुरक्षित हो गयी है. शनिवार को अलीगंज, तिलकामांझी, स्टेशन चौक व अन्य स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी शामिल रहेंगे. मौके पर महानगर सदस्यता प्रभारी नरेश यादव, कमल किशोर गुप्ता, विनीत सिंह, रामनाथ पासवान, अरुण भगत, पुष्पा प्रसाद, विम्मी शर्मा, पूनम भगत, ब्रह्मदेव मंडल, प्रेम पांडेय, लाल बिहारी, शंकर चौधरी, सुधीर चौधरी, अजय राय, पन्ना लाल मिश्रा, पंकज चौधरी, अमित सिंह, विनोद सिन्हा, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद थे.