अल्लाह फरमाते हैं मैं उनकी जुबान बन जाता हूं
– इशाकचक मसजिद के पास गौशुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन- फोटो मनोज संवाददाता,भागलपुर. इशाकचक मसजिद के पास शुक्रवार को जश्न गौशुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें देश के कई राज्यों के नामचीन उलेमा द्वारा शोरा-ए-कराम तकरीर व नातिया कलाम पेश किया गया. इस मौके पर हजरत एनामूल हक अशरफी ने कहा कि जब अल्लाह का […]
– इशाकचक मसजिद के पास गौशुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन- फोटो मनोज संवाददाता,भागलपुर. इशाकचक मसजिद के पास शुक्रवार को जश्न गौशुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें देश के कई राज्यों के नामचीन उलेमा द्वारा शोरा-ए-कराम तकरीर व नातिया कलाम पेश किया गया. इस मौके पर हजरत एनामूल हक अशरफी ने कहा कि जब अल्लाह का नेक बंदा इबादत में हमेशगी अख्तियार करते हैं, तो अल्लाह फरमाते हैं कि मैं उनकी जुबान बन जाता हूं. कॉन्फ्रेंस में पटना, कानपुर आदि जगहों के उलेमा ने भाग लिया. कमेटी के सचिव मो मोइन मिस्त्री ने बताया कि फजर की नमाज के बाद कुरानखानी व फातेहाखानी, मगरीब की नमाज के बाद हजरत लाल बहादुर शाह रहमत अलैह के मजार शरीफ पर चादरपोशी और इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन हुआ. कमेटी के द्वारा छात्र-छात्राओं से मेरिट टेस्ट परीक्षा ली गयी. परीक्षा में सफल छात्र-छात्रा मो तबरेज, मो अरशद, मो वशीम, मो शान, मो सोनू, गुलफसा प्रवीण, सहजादी खातून, नुपुल कुमारी को पुरस्कार व सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड पार्षद मो नसीमउद्दीन, मो जसीमउद्दीन, मो ताज अली, मो सलाहउद्दीन, मो जमील, मोजाबीर ने सहयोग किया.