कहां गया डीएम का आदेश

वरीय संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने तीन फरवरी को भागलपुर व नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को सुबह से ही विक्रमशिला सेतु पर जाम लगा था. सेतु के अलावा पहुंच पथ पर भागलपुर व नवगछिया की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 12:02 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने तीन फरवरी को भागलपुर व नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को सुबह से ही विक्रमशिला सेतु पर जाम लगा था. सेतु के अलावा पहुंच पथ पर भागलपुर व नवगछिया की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी, लेकिन जाम हटाने के लिए कोई त्वरित व ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. विदित हो कि डीएम डॉ यादव ने कहा था कि विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम पर पूर्णत: नियंत्रण रखना दोनों एसडीओ का दायित्व है. साथ ही कहा था कि यदि इसके बाद भी जाम लगता है, तो माना जायेगा कि दोनों एसडीओ अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं और इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है. 10 दिन के अंदर ही डीएम के निर्देश भी हवा हो गये और शुक्रवार सुबह से ही विक्रमशिला सेतु जाम हो गया था. काफी मशक्कत के बाद दोपहर के वक्त जाम हटाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version