स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या घटी

– रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की टीम गया-हावड़ा एक्सप्रेस से हुई रवाना, रेलवे स्टेशन के बंदोबस्त के लिए जमालपुर में किया कैंप – अगले दो-तीन दिनों तक भागलपुर में रहेगी कमी संवाददाता, भागलपुरभागलपुर से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स जमालपुर में कैंप करने के लिए शुक्रवार को गया-हावड़ा एक्सप्रेस से रवाना हुई, जिससे यहां पुलिस कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 12:02 AM

– रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की टीम गया-हावड़ा एक्सप्रेस से हुई रवाना, रेलवे स्टेशन के बंदोबस्त के लिए जमालपुर में किया कैंप – अगले दो-तीन दिनों तक भागलपुर में रहेगी कमी संवाददाता, भागलपुरभागलपुर से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स जमालपुर में कैंप करने के लिए शुक्रवार को गया-हावड़ा एक्सप्रेस से रवाना हुई, जिससे यहां पुलिस कर्मियों की संख्या घट गयी है. यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी. भागलपुर से गये 16-17 की संख्या में आरपीएसएफ से जमालपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का काम लिया जायेगा. भागलपुर में रेल थाने के पास पहले जितनी संख्या में पुलिस बल थे, उससे ही भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का काम होगा. जानकारी के अनुसार जो आरपीएसएफ की टीम जमालपुर गयी है वह 15 दिन पहले मालदा से आयी थी. आरपीएसएफ को जमालपुर बुलाने का क्या है कारण भाकपा माओवादी की ओर से केंद्र सरकार की जमीन अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 24 घंटे बिहार और झारखंड बंद कर विरोध जताने का आह्वान किया गया था. इस कारण मालदा से भागलपुर स्टेशन की बंदोबस्त के लिए आयी आरपीएसएफ को जमालपुर बुला ली गयी है. गश्ती होने लगी प्रभावितभागलपुर में रेल पुलिस की संख्या घटते ही गश्ती प्रभावित होने लगी है. मानदंड के अनुसार ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की गश्ती नहीं के बराबर होने लगी है. जब तक जमालपुर बुलाये गये आरपीएसएफ लौट नहीं जाते हैं, तब तक स्थिति जस की तस बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version