भटकी गुडि़या चाइल्ड लाइन के हवाले
तसवीर : दो नंबर सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुर शनिवार को ग्रामीणों ने भटकी एक दस वर्षीय बच्ची गुडि़या को गोराडीह पुलिस के हवाले कर दिया. थानेदार अमर कुमार उक्त बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. बच्ची सिर्फ अपना नाम गुडि़या बताती है. वह अपने पिता और घर का पता नहीं बताती है. चाइल्ड लाइन […]
तसवीर : दो नंबर सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुर शनिवार को ग्रामीणों ने भटकी एक दस वर्षीय बच्ची गुडि़या को गोराडीह पुलिस के हवाले कर दिया. थानेदार अमर कुमार उक्त बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. बच्ची सिर्फ अपना नाम गुडि़या बताती है. वह अपने पिता और घर का पता नहीं बताती है. चाइल्ड लाइन की दो सदस्यीय टीम गोराडीह थाना पहुंची. जहां पुलिस ने बच्ची को सौंप दिया.