अपराधी तनवीर पर एक और केस दर्ज
– पुलिस ने खुद के बयान पर दर्ज की आर्म्स एक्ट की प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर बीच सड़क पर दोनों हाथ में तमंचा लेकर लूटपाट और फायरिंग करने वाले अपराधी तनवीर के खिलाफ तातारपुर पुलिस ने एक और प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कंट्री मेड पिस्टल, पांच गोली बरामद किया […]
– पुलिस ने खुद के बयान पर दर्ज की आर्म्स एक्ट की प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर बीच सड़क पर दोनों हाथ में तमंचा लेकर लूटपाट और फायरिंग करने वाले अपराधी तनवीर के खिलाफ तातारपुर पुलिस ने एक और प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कंट्री मेड पिस्टल, पांच गोली बरामद किया है. इस मामले मंे पुलिस ने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तनवीर को आरोपित किया है. जबकि लूटपाट में मामले मंे पीडि़त बाबूलाल ने तनवीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आर्म्स एक्ट के केस में पुलिस तनवीर को रिमांड करेगी, ताकि उसे आसानी से बेल नहीं मिल सके. शनिवार को तनवीर को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीन दिन पूर्व भी की थी लूटपाटपरबत्ती के लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी तनवीर ने रात में कुछ लोगों के साथ लूटपाट की थी, लेकिन मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा. तनवीर के आतंक से असानंदपुर, परबत्ती के लोग परेशान हैं. जेल से निकलने के बाद उसका उत्पात बढ़ गया है.