प्रचार अभियान से संगठन बनेगा मजबूत

– आम आदमी पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठकफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरआम आदमी पार्टी की जिला कार्यसमिति व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को होटल आमंत्रण स्थित जिला कार्यालय में हुई. जिला सह संयोजिका कंचन कुमारी ने बैठक की अध्यक्षता व संचालन जिला सचिव शांति रमण ने किया. बैठक में संगठन को मजबूती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:02 PM

– आम आदमी पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठकफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरआम आदमी पार्टी की जिला कार्यसमिति व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को होटल आमंत्रण स्थित जिला कार्यालय में हुई. जिला सह संयोजिका कंचन कुमारी ने बैठक की अध्यक्षता व संचालन जिला सचिव शांति रमण ने किया. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रचार अभियान दल बनाया गया. जिला से प्रखंड के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से पंचायत व गांव के हर गली मोहल्ले में जायेंगे. हर स्थानों की जनसमस्या को समझ कर उनके निवारण के लिए प्रयास किया जायेगा. जिला से 20 कार्यकर्ता हर प्रखंड के 20 कार्यकर्ताओं को सहयोग करेंगे. जिले में फैले अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. इस दौरान दिल्ली में हुई पार्टी की जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल और आम जनता को दिया. सभी ने एक स्वर में अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. बैठक में कस्बा संयोजक बाकिर हुसैन, जिला प्रवक्ता विजय कुमार, मनोज कुमार बाजोरिया, उमा घोष, मीनाक्षी, महेश्वरी, अनवर, नंदनी सरकार, जयंत जलद, अश्विनी पांडेय, राकेश पांडेय, कुमार सौरभ, अजय, देवाशीष नंदी, हैदर अली, रवि पासवान, शमशेर आलम, गोलक यादव, शोभा कांत मंडल, पंकज अग्रवाल, आत्माराम साह, रंजीत चौबे, मनीष तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, मनोज मिश्रा, डॉ महादेव साह, शहबाज खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version