इंदिरा आवास: लाभार्थी प्रखंड कार्यालय का लगा रहे चक्कर
तसवीर: विद्यासागर 7 से 11- नाथनगर प्रखंड के केलापुर कजरैली के लाभुक परेशान वरीय संवाददाता, भागलपुर इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के लेकर इन दिनों केलापुर कजरैली के लाभुक कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लाभुकों का आरोप है कि प्रखंड कार्यालय में दूसरी किस्त के लिए उन्हें बेवजह परेशान किया […]
तसवीर: विद्यासागर 7 से 11- नाथनगर प्रखंड के केलापुर कजरैली के लाभुक परेशान वरीय संवाददाता, भागलपुर इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के लेकर इन दिनों केलापुर कजरैली के लाभुक कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लाभुकों का आरोप है कि प्रखंड कार्यालय में दूसरी किस्त के लिए उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. वे अपने सभी कागजात संबंधित मुखिया व वार्ड सदस्य को दे चुके हैं. प्रखंड कार्यालय में कागजात नहीं मिलने की बात कही जा रही है. लाभुकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. केलापुर कजरैली की निर्मला देवी, कैली देवी, लीला देवी, इंदू देवी ने कहा कि इंदिरा आवास के तहत प्रथम किस्त मिलने के बाद घर बनाना शुरू कर दिया. दूसरी किस्त के लिए पिछले दिनों आवेदन किया था. 15 दिनों से दूसरी किस्त के लिए भटक रहे हैं. गांव के मुखिया व वार्ड परिषद द्वारा सभी कागजात प्रखंड भेजने का दावा किया जाता है, वही दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय कागजात को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है. कोट—इंदिरा आवास को लेकर लाभुक सीधे प्रखंड कार्यालय में आवेदन दें. उनकी नियमित जांच करवा कर राशि प्रदान की जा सके. कई बार लाभुक दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिससे उन्हें बाद में परेशानी होती है.’- उपेंद्र दास, प्रखंड विकास अधिकारी, नाथनगर इंदिरा आवास की दूसरी किस्त वाले लाभुक 2010-11 के हैं. इन लाभुकों को अपने पासबुक को अपडेट करवाना चाहिए. अगर पासबुक पर दूसरी किस्त की राशि नहीं आयी होगी, तो उसकी राशि प्रदान करने की प्रक्रिया की जायेगी. राज आर्यन, इंदिरा आवास सुपरवाइजर