– 45 वाहनों की डीटीओ व एमवीआइ ने की जांच, कहा बिना परमिट के नहीं चलेगी स्कूली बस- जुर्माने के रूप में वसूला 30 हजार, सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला, कहा नियमित होगी जांच – तेज चलाने वाले चालकों पर होगा जुर्माना, जरूरत पड़ी तो थाने में दर्ज होगा एफआइआर वरीय संवाददाता, भागलपुर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) व एमवीआइ के संयुक्त नेतृत्व में शहर में बिना परमिट व फिटनेस वाले वाहनों की जांच की गयी. डीटीओ डॉ जवाहर लाल सिन्हा ने बताया कि 45 वाहनों की जांच की गयी है जिसमें 30 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हमलोग अब नियमित जांच करेंगे. खास कर स्कूली बसों के चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस व परमिट की मूल कॉपी हमेशा बस में रखनी होगी. जिनके पास सभी कागजात उपलब्ध नहीं होंगे उनकी गाड़ी सिज की जायेगी एवं उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. इधर एमवीआइ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बरारी रोड में वाहनों के जांच के दौरान डीएवी स्कूल की दो बसें, वीजे इंटरनेशनल व सरस्वती शिशु मंदिर की एक -एक बस को जब्त किया गया है. इसके अलावा आवश्यक कागजातों के नहीं दिखाने पर अन्य वाहनों को भी जब्त किया गया है. सोमवार से जिले के सभी स्कूली बसों का डेटा हम अपने मोबाइल में रखेंगे. जिनका परमिट नहीं होगा उनकी बस को सीज किया जायेगा. चूंकि जब बस में बच्चे सवार होते हैं उस वक्त सीज करने या जांच करने में दिक्कत होती है, इसलिए हमलोग जब बस खाली होकर वापस लौटती है तभी जांच के लिए रोकते हैं.
डीटीओ ने हांका तो पकड़े गये बिना फिटनेस के स्कूली बस
– 45 वाहनों की डीटीओ व एमवीआइ ने की जांच, कहा बिना परमिट के नहीं चलेगी स्कूली बस- जुर्माने के रूप में वसूला 30 हजार, सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला, कहा नियमित होगी जांच – तेज चलाने वाले चालकों पर होगा जुर्माना, जरूरत पड़ी तो थाने में दर्ज होगा एफआइआर वरीय संवाददाता, भागलपुर शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement