38 जिला में भाजपा का सदस्यता जागरण रथ घूम रहा
वरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा के युवा नेता अर्जित शाश्वत ने शनिवार को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि बिहार के 38 जिला में सदस्यता जन-जागरण रथ घूम रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देश पर हमारे साथ तकनीकी टीम है और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. सदस्यता अभियान में […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा के युवा नेता अर्जित शाश्वत ने शनिवार को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि बिहार के 38 जिला में सदस्यता जन-जागरण रथ घूम रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देश पर हमारे साथ तकनीकी टीम है और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए रथ से अभियान चला रहे हैं. हमारे साथ कई आइआइटियन भी हैं जो अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर कार्य कर रहे हैं. दो दिनों में छह हजार सदस्य सिर्फ रथ से बनाये गये हैं. भागलपुर में शनिवार को ढ़ाई हजार सदस्य बनाये गये हैं. दो दिन तक भागलपुर में रथ के साथ रहेंगे. इसके बाद बांका और पांच दिनों तक कोसी में रहने के बाद मगध व मिथिलांचल चले जायेंगे. 11 फरवरी से रथ लेकर चले हैं यह तीन मार्च तक चलेगा. बिहार में 75 लाख सदस्यों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है पर हमारी कोशिश है कि एक करोड़ का लक्ष्य पूरा करें. इसके लिए हर स्थानों पर वीडियो व ऑडियो के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं.