profilePicture

गाड़ी से मिला सिम, जमसी के दो लोग हिरासत में

चालक विजय झा हत्याकांड संवाददाता, भागलपुर गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के समीप हुए चालक विजय कुमार झा हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. जिस गाड़ी में विजय की लाश सीट के नीचे मिली थी, उस गाड़ी की जांच में पुलिस को एक सिम कार्ड मिला है. उस सिम कार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:02 PM

चालक विजय झा हत्याकांड संवाददाता, भागलपुर गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के समीप हुए चालक विजय कुमार झा हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. जिस गाड़ी में विजय की लाश सीट के नीचे मिली थी, उस गाड़ी की जांच में पुलिस को एक सिम कार्ड मिला है. उस सिम कार्ड के आधार पर पुलिस ने जमसी गांव के लोगों को हिरासत में लिया है. संभावना जतायी जा रही है कि चालक की हत्या के दौरान अपराधी की जेब से उक्त सिम गिर गया होगा. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. बरामद सिम कार्ड का पुलिस डिटेल्स निकाल रही है, ताकि उसके यूजर का पता चल सके. सिम का सीडीआर भी निकालने की तैयारी पुलिस कर रही है. अब तक नहीं पकड़े गये हत्यारे चार दिन बाद भी अब तक चालक के हत्यारे नहीं पकड़े गये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गोराडीह पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. गाड़ी में मिले नेम प्लेट, झंडा और बैग का भी रहस्य पुलिस सुलझा नहीं पायी है. अपराधियों ने चालक का हाथ-पैर बांध लाश को गाड़ी की सीट के नीचे छिपा दिया था और गाड़ी को पुल के नीचे चालू अवस्था में छोड़ कर भाग गये थे. इस मामले में चालक की पत्नी ने गाड़ी के मालिक जलाल पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version