जन जागरण रथ से लोगों को जोड़ रही भाजपा
तसवीर वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत जन जागरण रथ शनिवार को अलीगंज, सकरूल्लाहचक, मिरजानहाट, तिलकामांझी और खलीफाबाग चौक पर पहुंचा. मौके पर 2500 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया. रथ का नेतृत्व प्रदेश सदस्यता अभियान के सहयोगी युवा नेता अर्जित शाश्वत ने किया. मौके पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने […]
तसवीर वरीय संवाददाता,भागलपुर. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत जन जागरण रथ शनिवार को अलीगंज, सकरूल्लाहचक, मिरजानहाट, तिलकामांझी और खलीफाबाग चौक पर पहुंचा. मौके पर 2500 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया. रथ का नेतृत्व प्रदेश सदस्यता अभियान के सहयोगी युवा नेता अर्जित शाश्वत ने किया. मौके पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने मौजूद लोगों से कहा कि वे देश हित में संगठन से जुड़ें. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड में जाकर भ्रमण कर सदस्य बनाएं. शहर से 51 हजार भाजपा का सदस्य बनाया जाना है. प्रवक्ता देव कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को मुंदीचक, विश्वविद्यालय खंड व अन्य मोहल्ले में अभियान चलाया जायेगा. मौके पर विजय साह, अरुण सिंह, सज्जन अवस्थी, विष्णु शर्मा, रामनाथ पासवान, कमल किशोर गुप्ता, नरेश यादव, विंदेश्वरी साह, सज्जन साह, जवाहरलाल दास, संजय हरि, आलोक राय, सुधीर चौधरी, गोपाल यादव, पन्ना लाल मिश्र आदि मौजूद थे.