सबौर से पीरपैंती मार्ग रहा दिनभर जाम

फोटो सिटी में संवाददाता,भागलपुर जिले भर में जाम की समस्या आम हो गयी है. शनिवार को भागलपुर जीरो माइल से जो जाम लगना शुरू हुआ, वह विभिन्न दूरी पर पीरपैंती तक लगा रहा. सबौर में ट्रक का गुल्ला टूट जाने व अन्य गाडि़यों के खराब हो जाने के कारण ट्रक व गाडि़यों की कतार लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 1:02 AM

फोटो सिटी में संवाददाता,भागलपुर जिले भर में जाम की समस्या आम हो गयी है. शनिवार को भागलपुर जीरो माइल से जो जाम लगना शुरू हुआ, वह विभिन्न दूरी पर पीरपैंती तक लगा रहा. सबौर में ट्रक का गुल्ला टूट जाने व अन्य गाडि़यों के खराब हो जाने के कारण ट्रक व गाडि़यों की कतार लगी रही. जाम के कारण दिन भर हजारों लोग परेशान रहे. सड़क के साइड से कच्चे रास्ते होते हुए किसी तरह बाइक व साइकिल निकल पा रही थी. कुछ छोटे वाहन भी बगल हांकते निकल रहे थे. भागलपुर जीरो माइल से लेकर पीरपैंती तक सुबह से शाम तक गाडि़यां रफ्तार नहीं पकड़ सकी. बोलेरो व अन्य छोटी गाडि़यां ओवरटेक करती रही, जिस कारण जाम और लंबा होता गया. भागलपुर से पीरपैंती तक करीब 56 किलोमीटर की यात्रा करने में गाडि़यों को पांच से छह घंटे लग गये. पुलिस प्रशासन की ओर से इक्का-दुक्का सिपाहियों की तैनाती बेअसर दिखी. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान बगल दबाये खड़े थे. ऑटो व गाडि़यों में लोग हलकान हो रहे थे, लेकिन जाम छूटने का नाम नहीं ले रहा था. दोपहर में छूटा, फिर शाम में जामसबौर से पीरपैंती तक रूक-रूक कर जाम लगता रहा. दोपहर बाद स्थिति कुछ ठीक हुई, लेकिन शाम होते ही फिर वही स्थिति. घोघा से आगे आते समय लंबी कतार में लगे ट्रकों के जाम का कारण पता नहीं चल पा रहा था. काफी आगे निकलने के बाद वहां एक पुलिस की गाड़ी दिखी. पुलिस के जवान बीच सड़क पर खड़े दिखायी दिये. पुलिस गाड़ी के बाद भागलपुर की ओर कहीं ज्यादा जाम नजर नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version