भागलपुर : रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय की बेटी शोभा भारती की मंगलवार को होगी. शोभा की शादी रन्नचुक मकंदपुर निवासी किसान परिवार रामानंद चौधरी के पुत्र मोती चौधरी से होना निश्चित हुआ है. शोभा और मोती दोनों मूक हैं. शादी में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए जिले के वरीय अधिकारी आयेंगे. अधिकारियों के अलावा इस शादी में सामाजिक संगठन, स्वंयसेवी संस्था एवं विशिष्ट लोगों को निमंत्रण दिया गया है. शोभा की शादी की तैयारी सोमवार को जोरों पर थी. शोभा को ब्यूटी पार्लर में ले जाया गया. अनाथालय में आंगनबाड़ी में पढ़ाने वाली शिक्षिका रेणु, रंजना मिश्र और अरुणा कुमारी ने शोभा के हाथों में मेहंदी रचायी. रात में आस पास की महिलाओं ने शादी के गीत गाये.
अनाथालय अधीक्षक दिवाकर चौधरी ने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी व विशिष्ट लोगों का आमंत्रण दिया गया है. शोभा की शादी अनाथालय के हॉल में होगी. अनाथालय स्टाफ सुमीर ठाकुर कन्या दान करेंगे. बाराती सराती के लिए अनाथालय की ओर से पांच सौ लोगों के खाने पीने का इंतजाम किया गया है.
शोभा भारती 31 वां लड़की है, जिसका अनाथालय प्रबंधन की ओर शादी कराया जा रहा है. अनाथालय में 1955 से 2011 तक 30 अनाथ लड़कियों की शादी हो चुकी है. इसके पूर्व आठ फरवरी 2011 को सुषमा भारती की शादी भागलपुर के मंदरोजा निवासी से की गयी थी.