कहलगांव अनुमंडल को जल्द मिलेगा सिविल कोर्ट का तोहफा
भागलपुर: सहज व सुलभ न्याय व्यवस्था की प्रक्रिया के तहत पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जल्द ही कहलगांव अनुमंडल को सिविल कोर्ट का तोहफा मिलने जा रहा है. विधि विभाग की ओर से अनुमंडल न्यायालय की स्थापना को लेकर विभागीय प्रक्रिया चल रही है. कहलगांव के एसडीओ कोर्ट से संलग्न एनेक्सी- प्रथम में ही […]
भागलपुर: सहज व सुलभ न्याय व्यवस्था की प्रक्रिया के तहत पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जल्द ही कहलगांव अनुमंडल को सिविल कोर्ट का तोहफा मिलने जा रहा है. विधि विभाग की ओर से अनुमंडल न्यायालय की स्थापना को लेकर विभागीय प्रक्रिया चल रही है. कहलगांव के एसडीओ कोर्ट से संलग्न एनेक्सी- प्रथम में ही दो अलग-अलग न्यायालय खोले जायेंगे.
वहां जल्द ही नयी बिल्डिंग बनने के बाद दोनों कोर्ट का संचालन होने लगेगा. कहलगांव अनुमंडल में खुलने वाले सिविल कोर्ट के उदघाटन की संभावित तिथि 15 मार्च है. इन न्यायालयों की स्थापना होने से कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती के लोगों को आसानी होगी, जो फिलहाल अपने केस की सुनवाई के लिए भागलपुर व्यवहार न्यायालय आ रहे हैं.
ये न्यायालयों की होगी स्थापना. कहलगांव अनुमंडल न्यायालय में दीवानी मामलों की सुनवाई की जायेगी. इन दीवानी मामलों को लेकर मुंसिफ व सब जज कोर्ट बनाये जायेंगे. दोनों ही कोर्ट में न्यायालयों की नियुक्ति की प्रक्रिया हाइकोर्ट के परामर्श से विधि विभाग द्वारा किया जायेगा. दोनों ही न्यायालयों की स्थापना होने के बाद कहलगांव अनुमंडल से जुड़े करीब दो हजार दीवानी मामलों को व्यवहार न्यायालय से स्थानांतरित किया जायेगा.
नयी बिल्डिंग के लिए जमीन चिह्न्ति
कहलगांव अनुमंडल में सिविल कोर्ट को लेकर विधि विभाग ने 1.63 एकड़ जमीन को चिह्न्ति किया है. एसडीओ कोर्ट परिसर में ही खाली पड़ी जमीन में कोर्ट निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करवाया जायेगा. वर्तमान में कहलगांव अनुमंडल न्यायालय में कर्मचारियों की संख्या 25 के करीब होगी. विधि विभाग ने वर्ष 2014-15 के लिए अनुमंडल न्यायालय के लिए तीन लाख रुपये की राशि भी निर्गत कर दी है.