उनका निधन इलाज के दौरान आइसीयू में हो गया. इएनटी के सहायक प्राध्यापक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व डॉ लकड़ा का बीपी अचानक बढ़ गया था और उन्हें चक्कर आया था. इस दौरान वे बाथरूम में गिर गये थे और हेड इंज्यूरी के कारण उनके शरीर के अंग ने काम करना बंद कर दिया था.
BREAKING NEWS
जिंदगी की जंग हार गये डॉ लकड़ा
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के नेत्र विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉ नोएल लकड़ा शनिवार की सुबह जिंदगी की जंग हार गये. उनका निधन इलाज के दौरान आइसीयू में हो गया. इएनटी के सहायक प्राध्यापक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व डॉ लकड़ा का बीपी अचानक बढ़ गया था और उन्हें चक्कर […]
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के नेत्र विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉ नोएल लकड़ा शनिवार की सुबह जिंदगी की जंग हार गये.
अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की पर इसमें हमलोग कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर ले जाने की स्थिति नहीं थी. इसलिए यहीं इलाज चल रहा था. निधन के बाद चिकित्सक का शव रांची स्थित उनके पैतृक आवास पर ले जाया गया. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. डॉ लकड़ा की पुत्री जेएलएनएमसीएच से चिकित्सक की पढ़ाई कर चुकी है और वह पीजी की तैयारी कर रही है एवं एक पुत्र इंजीनियर है. चिकित्सक के निधन से यहां के चिकि त्सकों के बीच शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement