समाजसेवी के निधन पर शोक
सन्हौला. अमडंडा थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव निवासी व समाजसेवी गरभी मंडल का रविवार को निधन हो गया. बोडा पाठकडीह के पैक्स अध्यक्ष सह पैक्स संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज प्रभाकर सहित कई पंचायत प्रतिनिधि ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. सुमन सिंह ने बीडीओ से […]
सन्हौला. अमडंडा थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव निवासी व समाजसेवी गरभी मंडल का रविवार को निधन हो गया. बोडा पाठकडीह के पैक्स अध्यक्ष सह पैक्स संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज प्रभाकर सहित कई पंचायत प्रतिनिधि ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. सुमन सिंह ने बीडीओ से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिवार को सहायता देने व विधवा पेंशन देने की मांग की. उन्होंने तत्काल एक हजार रुपये नकद, 50 किलो गेहंू और 25 किलो चावल दिये.