एसएफसी से धान खरीद में हुई गड़बड़ी : अध्यक्ष

प्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड प्रखंड के इ-किसान भवन में रविवार को कोऑपरेटिव बैंक के प्रमंडलीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बीसीओ व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. वह एसएफसी द्वारा धान खरीद में गड़बड़ी की शिकायत पर यहां पहुंचे थे. उन्होंने एसएफसी द्वारा पैक्सों के बदले किसानों से सीधे धान लेने पर नाराजगी जतायी. क्रय केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड प्रखंड के इ-किसान भवन में रविवार को कोऑपरेटिव बैंक के प्रमंडलीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बीसीओ व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. वह एसएफसी द्वारा धान खरीद में गड़बड़ी की शिकायत पर यहां पहुंचे थे. उन्होंने एसएफसी द्वारा पैक्सों के बदले किसानों से सीधे धान लेने पर नाराजगी जतायी. क्रय केंद्र प्रभारी बीसीओ आनंद कुमार राव को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. धान खरीद की समीक्षा में पता चला कि शाहकंुड एसएफसी द्वारा 27 हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इसमें से पैक्सों द्वारा महज 12 हजार क्विंटल धान लिया गया है. इस तरह की गड़बड़ी पर नाराजगी जताते हुए श्री कुमार ने बीसीओ से कारण पूछा. उन्होंने कहा कि एसएफसी द्वारा किसानों से 60 प्रतिशत तक धान लिया गया है, जो नियमानुसार गलत है. पैक्स अध्यक्ष व किसानों ने स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक द्वारा राशि का भुगतान एक माह में करने की शिकायत की. अध्यक्ष ने यह समस्या अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को आश्वस्त किया कि बागबाड़ी के गोदाम में धान बेचने में उन्हें कठिनाई नहीं होगी. इसके लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी. बैठक में पैक्स अध्यक्ष रामजी राय, अनंत कुमार, आलोक कुमार, वकील मंडल, पंकज सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version