मांग पूरा नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
फोटो आशुतोष संवाददाता भागलपुर : विभिन्न मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की ओर से रविवार को जिला स्कूल मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सूबे में ढाई लाख से अधिक रसोइया विद्यालयों में कार्यरत हैं, लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण उनको दो […]
फोटो आशुतोष संवाददाता भागलपुर : विभिन्न मांगों को लेकर मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की ओर से रविवार को जिला स्कूल मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सूबे में ढाई लाख से अधिक रसोइया विद्यालयों में कार्यरत हैं, लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण उनको दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है. मानदेय इतना कम है कि उससे परिवार का लालन-पोषण नहीं हो पायेगा. हर बार राज्य सरकार ने रसोइया को ठगा है. जल्द उक्त मांगों पर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है, तो संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, धनंजय सिंह, उमा शंकर महतो, अंजनी कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप, अरजित शास्वत, हसन नाजमी आदि उपस्थित थे.