एमवीआइ को ट्रक से कुचलने का प्रयास
टूटा हाथ, बाल-बाल बचे – जीरोमाइल चौक पर की घटना- रात में ओवरलोड ट्रकों की कर रहे थे चेकिंग- ट्रक के चालक व खलासी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ासंवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल चौक पर शनिवार देर रात ओवरलोड ट्रकों की जांच के दौरान एमवीआइ संतोष कुमार सिंह को ट्रक चालक ने कुचलने का प्रयास किया. […]
टूटा हाथ, बाल-बाल बचे – जीरोमाइल चौक पर की घटना- रात में ओवरलोड ट्रकों की कर रहे थे चेकिंग- ट्रक के चालक व खलासी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ासंवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल चौक पर शनिवार देर रात ओवरलोड ट्रकों की जांच के दौरान एमवीआइ संतोष कुमार सिंह को ट्रक चालक ने कुचलने का प्रयास किया. घटना में एमवीआइ का हाथ टूट गया और वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे गये. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार चालक मो इरफान (खिरीबांध) व खलासी फुलटुन रविदास के खिलाफ एमवीआइ ने जीरोमाइल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी एमवीआइ का निजी अस्पताल में इलाज हुआ. रोकने के लिए कहा, ता तेजी से बढ़ायी ट्रकपुलिस सूत्रों ने बताया कि रात में एमवीआइ ट्रकों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उक्त ट्रक के चालक को रोकने के लिए कहा, लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी को तेजी से एमवीआइ की ओर से बढ़ा दिया. इससे एमवीआइ गिर गये और जख्मी हो गये. उनका हाथ टूट गया. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भागने की फिराक में था, लेकिन जीरोमाइल पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक और खलासी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, ट्रक से कुचलने का प्रयास करने से संबंधित प्राथमिकी जीरोमाइल थाने में दर्ज करायी गयी है. डीटीओ के साथ भी घट चुकी है घटनाकुछ माह पूर्व इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-3 में भी डीटीओ के साथ ऐसी घटना घट चुकी है. रात में वाहन जांच के दौरान डीटीओ को घेर लिया गया था. इस मामले में इशाकचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.