शाम में बरसी बूंदें, बढ़ी सिहरन
भागलपुर : मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. रविवार को दिन भर गरमी महसूस हुई, तो शाम होते ही हल्की ठंड का असर दिखने लगा. इसे महज संयोग ही कहा जाये कि इधर वर्ल्ड कप के हाइ वोल्टेज मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की और पटाखे व बम […]
भागलपुर : मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है. रविवार को दिन भर गरमी महसूस हुई, तो शाम होते ही हल्की ठंड का असर दिखने लगा. इसे महज संयोग ही कहा जाये कि इधर वर्ल्ड कप के हाइ वोल्टेज मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की और पटाखे व बम के धूम-धड़ाके के साथ आसमान में बादल गरजने लगे.
वहीं खुशी से झूमते शहर पर आसमान ने थोड़ी देर तक बूंदे बरसानी शुरू कर दी. 10 से 15 मिनट तक हल्की बारिश का लोगों ने आनंद भी लिया. बारिश से शहर का तापमान कुछ नीचे खिसका और ठंड महसूस होने लगी. इन दिनों दोपहर की खिली धूप तापमान में बढ़ोतरी कर रही है, तो दूसरी ओर देर शाम से चलती हवाएं ठंड का एहसास बढ़ा दे रही है. आसमान में बनते व छंटते बादल धूप की गरमाहट को कम कर दे रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मौसम वैज्ञानिक आरके महापात्र ने बताया कि मध्य भारत में बादल में परिणत होती नमी का असर इधर भी पड़ रहा है. रविवार को मौसम विभाग ने शहर का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया. सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है, जबकि मंगलवार से आसमान साफ रहने के आसार हैं. सोमवार को शहर का तापमान 11 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.