मास्टर पर छात्र का अंगुली तोड़ने का आरोप

प्रतिनिधिसबौर: कन्या मध्य विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र सबौर के वर्ग छह के छात्र मो शोएब अख्तर ने शिक्षक पर मारपीट कर अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया. सोमवार को घायल छात्र के पिता वार्ड तीन सदस्य मो मोख्तार ने बताया कि स्कूल के मास्टर ने मध्याह्न खाने के दौरान मेरे बच्चे की पिटाई कर हाथ की अंगुली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधिसबौर: कन्या मध्य विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र सबौर के वर्ग छह के छात्र मो शोएब अख्तर ने शिक्षक पर मारपीट कर अंगुली तोड़ने का आरोप लगाया. सोमवार को घायल छात्र के पिता वार्ड तीन सदस्य मो मोख्तार ने बताया कि स्कूल के मास्टर ने मध्याह्न खाने के दौरान मेरे बच्चे की पिटाई कर हाथ की अंगुली तोड़ दी है. मास्टर मध्याह्न भोजन में धांधली कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनंदन कुमार ने बताया कि छात्र व उनके अभिभावक का आरोप निराधार है. शनिवार को शोएब अख्तर और उसी वर्ग के बच्चे अभिषेक आनंद के बीच मारपीट हुई थी. इसी में वह घायल हुआ होगा. अभिषेक ने बताया कि शोएब मेरे ऊपर कूद गया जिससे उसकी अंगुली में चोट लगी है. दस दिन पहले भी छात्र शोएब का खेल-खेल में सर फूटा था, हम शिक्षकों ने उसका इलाज करवाया था. यहां मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार की धांधली नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version