मदरसा बोर्ड अब नहीं लेगा वस्तानिया परीक्षा

– मदरसा प्रबंधन अपने स्तर से आयोजित करेगा परीक्षा संवाददाता भागलपुर : बिहार मदरसा बोर्ड वस्तानिया (समकक्ष आठवीं) की परीक्षा वर्ष 2016 से आयोजित नहीं करेगा. अगले साल से मदरसा प्रबंधन अपने स्तर से ही वस्तानिया की परीक्षा आयोजित करेगा. छात्रों को मिले अंक पत्र की सूची बोर्ड को भेजेंगे. लेकिन वस्तानिया छात्रों को पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

– मदरसा प्रबंधन अपने स्तर से आयोजित करेगा परीक्षा संवाददाता भागलपुर : बिहार मदरसा बोर्ड वस्तानिया (समकक्ष आठवीं) की परीक्षा वर्ष 2016 से आयोजित नहीं करेगा. अगले साल से मदरसा प्रबंधन अपने स्तर से ही वस्तानिया की परीक्षा आयोजित करेगा. छात्रों को मिले अंक पत्र की सूची बोर्ड को भेजेंगे. लेकिन वस्तानिया छात्रों को पहले की तरह ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वस्तानिया परीक्षा में मिले अंक व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छात्र फोकानिया (समकक्ष मैट्रिक) परीक्षा का फॉर्म भर सकंेगे. इस साल तक बोर्ड वस्तानिया परीक्षा लेगा. परीक्षा 21 से 25 फरवरी तक सूबे में आयोजित होगी. मदरसा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो मुस्तफा ने बताया कि देश भर में आठवीं की परीक्षा बोर्ड द्वारा कहीं नहीं ली जाती है. बिहार में ही मदरसा बोर्ड के माध्यम से आठवीं की परीक्षा ली जाती है. शिक्षा अधिकार के तहत आठवीं बोर्ड की परीक्षा का प्रावधान भी नहीं है. इसे देखते हुए मदरसा बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. साथ ही शिक्षा विभाग से भी इस आशय का निर्देश प्राप्त हुआ था.

Next Article

Exit mobile version