17वां मानस महासम्मेलन कल से
संवाददाता,भागलपुरमानस समिति भवनाथपुर की ओर से 18 से 22 फरवरी तक दु:ख हरण बाबा मंदिर, भवनाथपुर परिसर में 17वां मानस महासम्मेलन होगा. उक्त जानकारी प्रवक्ता महेश राय ने दी. उन्होंने बताया 18 फरवरी से प्रात: चार बजे रुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा. प्रतिदिन सुबह सात बजे देसी दवाखाना की ओर से डॉ देवेंद्र वैद्य द्वारा […]
संवाददाता,भागलपुरमानस समिति भवनाथपुर की ओर से 18 से 22 फरवरी तक दु:ख हरण बाबा मंदिर, भवनाथपुर परिसर में 17वां मानस महासम्मेलन होगा. उक्त जानकारी प्रवक्ता महेश राय ने दी. उन्होंने बताया 18 फरवरी से प्रात: चार बजे रुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा. प्रतिदिन सुबह सात बजे देसी दवाखाना की ओर से डॉ देवेंद्र वैद्य द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. महासम्मेलन में डाल्टनगंज के स्वामी शैलेंद्र भारती, ब्रह्मचारी राधवाचार्य महाराज, प्रमोद शास्त्री, मध्यप्रदेश के सतपाल महाराज, मानस कोकिला कंचन द्विवेदी आदि प्रवचन करेंगे. प्रवचन प्रतिदिन दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा. सुबह नौ बजे सुंदरकांड पाठ होगा.