गुमटी में बिक रहा मादक पदार्थ, जांच की मांग
संवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में स्थित एक गुमटी में मादक पदार्थ की बिक्री हो रही है. इसमें पुलिस की भी मिली-भगत है. इस कारण गुमटी में बेरोक-टोक यह कारोबार चल रहा है. इस आशय का एक पत्र पप्पू ने एसएसपी को दिया है. पत्र के मुताबिक, गुमटी में गांजा, कोरेक्स, हसीश, […]
संवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में स्थित एक गुमटी में मादक पदार्थ की बिक्री हो रही है. इसमें पुलिस की भी मिली-भगत है. इस कारण गुमटी में बेरोक-टोक यह कारोबार चल रहा है. इस आशय का एक पत्र पप्पू ने एसएसपी को दिया है. पत्र के मुताबिक, गुमटी में गांजा, कोरेक्स, हसीश, कोकीन, शराब आदि की अवैध तरीके से बिक्री होती है. इस कारण गुमटी के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. गुमटी में जुटने वाले लड़के आपराधिक वारदात में भी संलिप्त रहते हैं. उन्होंने इसको लेकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.