शिव विवाह की तैयारी पूरी, आज निकलेगी बरात
कहलगांव. महाशिवरात्रि को लेकर कहलगांव के शिवालयों में शिव विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी. नगर के जागेश्वरनाथ महादेव, पार्क चौक स्थित अर्द्धनारीश्वर शिव तथा पूरब टोला के शिवालयों से बरात निकल कर नगर भ्रमण करते हुए कहलगांव थाना परिसर स्थित पार्वती मंदिर पहंुचेंगे. परंपरानुसार कहलगांव थाना प्रभारी लड़की के पिता के रूप में […]
कहलगांव. महाशिवरात्रि को लेकर कहलगांव के शिवालयों में शिव विवाह की तैयारी पूरी कर ली गयी. नगर के जागेश्वरनाथ महादेव, पार्क चौक स्थित अर्द्धनारीश्वर शिव तथा पूरब टोला के शिवालयों से बरात निकल कर नगर भ्रमण करते हुए कहलगांव थाना परिसर स्थित पार्वती मंदिर पहंुचेंगे. परंपरानुसार कहलगांव थाना प्रभारी लड़की के पिता के रूप में बरात में आये समधियों से गले मिलेंगे. बटेश्वर स्थान में भी बाबा बटेश्वरनाथ की पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है. महाशिवरात्रि पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है. यहां भी भगवान बटेश की भव्य बरात निकलेगी, जो ओरियप गांव में घूमेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर मंदिरों को सजाया गया है. भदेश्वर स्थान में भव्य मेला लगता है.