वीजे इंटरनेशनल में वाद-विवाद प्रतियोगिता

विज्ञापन………………..फोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता भागलपुरलोदीपुर थाना के समीप स्थित वीजे इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 विषय पर बोलना था. इसमें चार ग्रुप में बंटे 16 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ग्रुप ‘ए’ में शामिल बच्चों ने जीत हासिल की. इसमें नौवीं कक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

विज्ञापन………………..फोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता भागलपुरलोदीपुर थाना के समीप स्थित वीजे इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 विषय पर बोलना था. इसमें चार ग्रुप में बंटे 16 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ग्रुप ‘ए’ में शामिल बच्चों ने जीत हासिल की. इसमें नौवीं कक्षा के दिव्यांशु, आठवीं कक्षा की स्वाति, सातवीं कक्षा की रानी करिश्मा व छठी कक्षा की कीर्ति पांडेय शामिल थीं. विजयी प्रतिभागियों को आगामी शनिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन किरण झा व सभी शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version