आज से सफाई काम नहीं करेंगे अस्थायी सफाईकर्मी
– वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं ये कर्मी-48 घंटे की मोहलत,नहीं तो चरणबद्व आंदोलनसंवाददाता,भागलपुरपांच फरवरी से ही वेतन नहीं मिलने से नाराज निगम के अस्थायी सफाइकर्मी मंगलवार से सफाई कार्य एजेंसी वालों के साथ नहीं करेंगे और हड़ताल पर जायेंगे. अस्थायी सफाइकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अग 48 घंटे अंदर नगर निगम प्रशासन […]
– वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं ये कर्मी-48 घंटे की मोहलत,नहीं तो चरणबद्व आंदोलनसंवाददाता,भागलपुरपांच फरवरी से ही वेतन नहीं मिलने से नाराज निगम के अस्थायी सफाइकर्मी मंगलवार से सफाई कार्य एजेंसी वालों के साथ नहीं करेंगे और हड़ताल पर जायेंगे. अस्थायी सफाइकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अग 48 घंटे अंदर नगर निगम प्रशासन ने वेतन भुगतान नहीं किया व छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को वापस काम पर नहीं लिया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. सोमवार को निगम परिसर में अस्थायी सफाई कर्मी (दैनिक मजदूर यूनियन)के अध्यक्ष लड्डू हरि की अध्यक्षता में सफाई कर्मी के बैठक में यह निर्णय लिया गया. वेतन नहीं मिलने से ट्रैक्टर चालक भी नाराज हैं. अस्थायी सफाईकर्मी के अध्यक्ष ने बताया कि सफाई एजेंसी के साथ हुए लिखित करार हुआ है कि हर महीने पांच तारीख को वेतन मिलना है, लेकिन पांच फरवरी के बाद भी अभी तक वेतन नहीं मिला है. एक से 36 वार्ड तक एजेंसी वालों के साथ अस्थायी सफाईकर्मी सफाई का काम देख रहे है. इस बारे में नगर आयुक्त, नगर सचिव के मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया.