अनुपस्थित 10 शिक्षकों का वेतन कटा
संवाददाता भागलपुर : उच्च विद्यालय खेरैहिया (अकबरनगर) का आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण करने पर 10 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. विभागीय कार्रवाई के तहत सारे शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा गया है. आरडीडीइ ने बताया कि विद्यालय अवधि के दौरान निरीक्षण करने पर माध्यमिक के पांच व प्लस टू के पांच […]
संवाददाता भागलपुर : उच्च विद्यालय खेरैहिया (अकबरनगर) का आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण करने पर 10 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. विभागीय कार्रवाई के तहत सारे शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा गया है. आरडीडीइ ने बताया कि विद्यालय अवधि के दौरान निरीक्षण करने पर माध्यमिक के पांच व प्लस टू के पांच शिक्षक व शिक्षिकाएं गायब मिली. पांच शिक्षक बिना किसी छुट्टी के गायब थे, तो पांच हाजरी बना कर अनुपस्थिति थे. इनमें शिक्षक वीणा कुमारी, कुमोद कुमारी गुप्ता, यासमीन, मधु वर्मा, पुष्पा कुमारी, अर्चना झा, कुमार रूचिर, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी व बिलकिस हवारी है. आरडीडीइ ने बताया कि कई और विद्यालयों से भी शिकायत मिली है कि विद्यालय में शिक्षक नहीं आते हैं. उन विद्यालयों का भी निरीक्षण किया जायेगा.