टीएनबी के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो रामलखन का निधन

-फिजिकल केमिस्ट्री के विशेषज्ञ थे प्रो लालवरीय संवाददाता भागलपुरटीएनबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो रामलखन लाल का सोमवार सुबह 5.30 बजे नाथनगर स्थित निवास स्थान पर असामयिक निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. उनके निधन पर टीएनबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:03 PM

-फिजिकल केमिस्ट्री के विशेषज्ञ थे प्रो लालवरीय संवाददाता भागलपुरटीएनबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो रामलखन लाल का सोमवार सुबह 5.30 बजे नाथनगर स्थित निवास स्थान पर असामयिक निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. उनके निधन पर टीएनबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. डॉ चौधरी ने बताया कि प्रो लाल की विशेषज्ञता फिजिकल केमिस्ट्री में थी. वे रसायनशास्त्र के प्रखर विद्वान थे. प्रो लाल के बड़े पुत्र डॉ राजीव लाल नाथनगर में चिकित्सक हैं और छोटे पुत्र मनोज लाल भारत सरकार के गृह मंत्रालय में बतौर आइपीएस अधिकारी कार्यरत हैं. प्रो लाल की तीन बेटियां हैं, जो विभिन्न स्थानों पर अधिकारी हैं. डॉ राजीव लाल ने बताया कि उनके पिता प्रो लाल ने साहेबगंज कॉलेज से सेवा शुरू की थी. फिर देवघर कॉलेज में गये. वर्ष 1963 में टीएनबी में योगदान दिया और यहीं से सेवानिवृत्त भी हुए. एक सफल शिक्षक के रूप में उनकी सक्रियता सामाजिक कार्यों में बनी रहती थी. गरीब बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति वे हमेशा आगे बढ़ कर काम करते थे. सोमवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया.

Next Article

Exit mobile version