जिला स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल मैच का रंगारंग उदघाटन
घोघा. घोघा के अठगामा में स्थित काली मंदिर प्रांगण में कालिका वॉलीबॉल अठगामा टीम के द्वारा जिला स्तरीय वॉलीबॉल डे-नाइट चैंपियनशिप मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य नाजनी नाज, पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार मंडल, समाजसेवी उदय भारती तथा घोघा पंचायत के मुखिया पति गया प्रसाद मंडल संयुक्त रूप से मैदान का फीता और […]
घोघा. घोघा के अठगामा में स्थित काली मंदिर प्रांगण में कालिका वॉलीबॉल अठगामा टीम के द्वारा जिला स्तरीय वॉलीबॉल डे-नाइट चैंपियनशिप मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य नाजनी नाज, पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार मंडल, समाजसेवी उदय भारती तथा घोघा पंचायत के मुखिया पति गया प्रसाद मंडल संयुक्त रूप से मैदान का फीता और नेट से बंधे वॉलीबॉल के फीता को काट कर किया. रन्नुचक और गौरीपुर ने 2-1 से विजयी हासिल किया. डे-नाइट टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया, जिसमें मकैपुर, गौरीपुर, रन्नुचक, भागलपुर, मिर्जाचौकी, भवनाथपुर शामिल थे. मैच के निर्णायक की भूमिका में बुलबुल तथा स्कोरर निर्मल केडिया, संजीव चौधरी, सुधांशु, अमित भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया. लाइन मैन में दामोदर एवं राज नारायण थे. खबर मिलने तक गौरीपुर और भागलपुर के बीच सेमीफाइनल मैच हो रहा था.