जाम से दिन भर बनी रही परेशानी

-तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक सहित शहर में कई जगह पर थी वाहनों की लंबी कतारसंवाददाताभागलपुर : दिन- सोमवार, समय- दोपहर एक बजे. शहर के लगभग सभी मुख्य चौक-चौराहों पर हजारों की भीड़. शहर की सड़कों पर कतारबद्ध ऑटो, बाइक व छोटी गाडि़यां. हर तरफ बस शोर. जाम में पैदल चलने वाले भी अटके हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

-तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक सहित शहर में कई जगह पर थी वाहनों की लंबी कतारसंवाददाताभागलपुर : दिन- सोमवार, समय- दोपहर एक बजे. शहर के लगभग सभी मुख्य चौक-चौराहों पर हजारों की भीड़. शहर की सड़कों पर कतारबद्ध ऑटो, बाइक व छोटी गाडि़यां. हर तरफ बस शोर. जाम में पैदल चलने वाले भी अटके हुए. बिहार एसएससी परीक्षा को लेकर पूरे शहर का यही हाल था. बड़ी संख्या में भागलपुर व आसपास के जिलों से लगभग 12 हजार परीक्षार्थी शहर में जुटे थे. सभी को परीक्षा केंद्र पहुंचने की जल्दी थी, लेकिन जाम इसमें बाधक बन रहा था. महिला परीक्षार्थी के साथ अभिभावक भी परेशान रहे. तिलकामांझी चौक से स्वामी विवेकानंद पथ होते हुए स्टेशन चौक तक ऑटो की कतार लगी रही. परीक्षा शुरू होने से समाप्त होने तक स्थिति सामान्य रही, जबकि चार बज कर 15 मिनट पर परीक्षा खत्म होते ही परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा और फिर दोपहर वाली स्थिति हो गयी. विभिन्न चौक चौराहों पर फिर से परीक्षार्थियों की भीड़ और सड़क पर ऑटो व अन्य वाहनों की लंबी कतार. शाम पांच बजे के बाद स्थिति कुछ सामान्य हुई. जबकि नवगछिया की ओर जाने वाले ऑटो पुल जाम के भय से कम चले. ऑटो चालकों की रही चांदीपरीक्षार्थियों की भीड़ से ऑटो चालकों की दिन भर चांदी रही. तिलकामांझी चौक से स्टेशन चौक, स्टेशन चौक से नाथनगर, सराय से विश्वविद्यालय रोड, हर रूट के ऑटो में जबरदस्त भीड़ रही. वहीं दूसरी ओर शहर से बाहर जाने वाले बसों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही.

Next Article

Exit mobile version