722 ग्राम के आलू के साथ ओमप्रकाश श्रेष्ठ
-जिला स्तरीय बड़ा आलू लाओ प्रतियोगिता में 40 किसानों ने लिया हिस्साफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरजिले के आलू किसानों के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) की ओर से जिला कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को सबसे बड़ा आलू लाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न प्रखंड के 40 किसानों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता […]
-जिला स्तरीय बड़ा आलू लाओ प्रतियोगिता में 40 किसानों ने लिया हिस्साफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरजिले के आलू किसानों के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) की ओर से जिला कृषि कार्यालय परिसर में सोमवार को सबसे बड़ा आलू लाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न प्रखंड के 40 किसानों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत कालिंदीनगर के ओमप्रकाश सिंह ने 722 ग्राम आलू के साथ पहला पुरस्कार अपने नाम कर लिया. इसके बाद खरीक तेलघी के विजय कुमार सिंह 668 ग्राम आलू के साथ दूसरे, नवगछिया जमुनिया की संध्या वर्मा 630 ग्राम आलू के साथ तीसरे स्थान पर, सन्हौला मदारगंज के साहब साह 620 ग्राम आलू के साथ चौथे एवं खरीक तेलघी के प्रेम कृष्ण मुरारी 550 ग्राम आलू के साथ पांचवें स्थान पर रहे. पहले विजेता को 2000 रुपये का चेक, दूसरे क ो 1500 रुपये का चेक, तीसरे को 1000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. चौथा व पांचवां विजेता को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रुपये का चेक प्रदान किया गया. सभी विजेताओं को जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. आत्मा की ओर से जिला स्तर पर चयनित किसानों को 19 फरवरी को पटना स्थित आलू अनुसंधान केंद्र में राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजा जायेगा. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के इंजीनियर पंकज कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी विजय पंडित, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक चंद्रशेखर सिंह, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.