बरामद मोबाइल से अपराधियों की तलाश

भागलपुर: गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के नीचे हुई चालक विजय कुमार झा की हत्या मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. मृतक की गाड़ी से पुलिस ने एक बैग बरामद किया था. उस बैग में एक सिम कार्ड के अलावा दो मोबाइल भी मिला है. पुलिस ने सिम कार्ड का डिटेल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:59 AM

भागलपुर: गोराडीह थाना क्षेत्र के बटउआ पुल के नीचे हुई चालक विजय कुमार झा की हत्या मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. मृतक की गाड़ी से पुलिस ने एक बैग बरामद किया था. उस बैग में एक सिम कार्ड के अलावा दो मोबाइल भी मिला है. पुलिस ने सिम कार्ड का डिटेल्स निकाल कर उसके धारक गनौरी राय (जमसी) को जेल भेज दिया. अब पुलिस दोनों मोबाइल के धारक का पता लगाने में जुट गयी है.

मोबाइल के आइएमइआइ नंबर से पुलिस उस सेट में लगे सिम का पता लगायेगी. इसके बाद उसके धारक का डिटेल्स निकाला जायेगा. अब तक जांच में यह पता चला कि इस हत्याकांड में लोदीपुर-गोराडीह इलाके के अपराधियों की भूमिका है. यह भी पता चला है कि हत्या के पूर्व उक्त गाड़ी इलाके के एक शराब की दुकान पर भी रुकी थी. पुलिस इन सारी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

हाथ-पैर बंधी मिली लाश

चालक विजय की लाश उसकी ही गाड़ी में सीट के नीचे मिली थी. अपराधियों ने विजय का हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया था. यह गाड़ी सदरूद्दीनचक निवासी जलाल की है. हत्या के पूर्व विजय ने एमएम स्कूल के पास एक दुकान में गाड़ी का काम भी करवाया था. विजय गाड़ी लेकर बटउआ पुल कैसे पहुंचे, इस रहस्य का खुलासा नहीं हो पाया है.

हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं

हालांकि अब तक हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है. अगर अपराधी गाड़ी लूट के इरादे से चालक की हत्या करते तो फिर गाड़ी को मौके पर से छोड़ कर क्यों भागते. यही नहीं, अपराधियों ने चालक का मोबाइल तक नहीं लिया था. परिजनों के अनुसार विजय की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. जमीन भी नहीं थी, जो विवाद का कारण होती.

Next Article

Exit mobile version