प्रधान डाकघर का लिंक फेल, बैंकिंग कार्य ठप

-सुबह आठ बजे से था लिंक फेल, कामकाज के निर्धारित समय अपराह्न दो बजे तक नहीं आया लिंक -नहीं खुल रहा ग्राहकों का नया खाता संवाददाता, भागलपुर प्रधान डाकघर में मंगलवार को लिंक फेल रहा, जिससे पूरे दिन बैंकिंग कार्य प्रभावित रहा. यह स्थिति कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) सिस्टम पर कामकाज होने के कारण बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

-सुबह आठ बजे से था लिंक फेल, कामकाज के निर्धारित समय अपराह्न दो बजे तक नहीं आया लिंक -नहीं खुल रहा ग्राहकों का नया खाता संवाददाता, भागलपुर प्रधान डाकघर में मंगलवार को लिंक फेल रहा, जिससे पूरे दिन बैंकिंग कार्य प्रभावित रहा. यह स्थिति कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) सिस्टम पर कामकाज होने के कारण बनी है. हालांकि अबतक विधिवत कोर बैंकिंग सोल्यूशन लागू नहीं हो सका है, लेकिन उस सिस्टम पर पिछले एक माह से प्रधान डाकघर में कामकाज हो रहा है. प्रधान डाकघर खुलने के पहले से यानी, सुबह आठ बजे से ही डाक कर्मियों को लिंक फेल मिला. इंतजार के बाद भी लिंक नहीं मिलने पर कामकाज का निर्धारित समय अपराह्न दो बजे के बाद प्रधान डाकघर बंद कर दिया गया और इस तरह से कार्यावधि के दौरान बैंकिंग कामकाज नहीं हो सका. लिंक फेल रहने से हजारों ग्राहकों को प्रधान डाकघर से लौटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version