वेतन नहीं मिलने से नाराज अस्थायी सफाइकर्मियों ने दी चेतावनी एजेंसी ने कहा, एक सप्ताह में मिल जायेगा वेतन- फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरनिगम के साढ़े चार सौ सफाई कर्मी ने निगम व निजी एजेंसी को चेतावनी दी है कि अगर उनको 48 घंटे के भीतर वेतन नहीं मिला और छंटनीग्रस्त कर्मियों को काम पर नहीं रखा गया तो वे आंदोलन करेंगे और शहर की सफाई ठप कर देंगे. अस्थायी सफाई कर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि पांच फरवरी को ही निजी एजेंसी को सभी अस्थायी सफाइकर्मियों को वेतन देना था. लेकिन निर्धारित तिथि के 12 दिन बाद भी वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से अस्थायी सफाइकर्मियों को परेशानी हो रही है. अध्यक्ष ने कहा कि निजी एजेंसी को वेतन भुगतान करने और छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए मंगलवार से 48 घंटे की मोहलत दी गयी है. अगर 48 घंटे के अंदर बात नहीं मानी गयी तो हमलोग आंदोलन करेंगे. वेतन नहीं मिलने के विरोध में एक से 36 वार्ड के ट्रैक्टर चालकों ने काम नहीं किया. वहीं सफाई एजेंसी पंच फाउंडेशन के निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि अस्थायी सफाई कर्मियों को एक हफ्ते के अंदर वेतन मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त पटना गये हुए थे. वे आ गये हैं. अब वेतन भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा.
48 घंटे की मोहलत,नहीं तो जोरदार आंदोलन
वेतन नहीं मिलने से नाराज अस्थायी सफाइकर्मियों ने दी चेतावनी एजेंसी ने कहा, एक सप्ताह में मिल जायेगा वेतन- फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरनिगम के साढ़े चार सौ सफाई कर्मी ने निगम व निजी एजेंसी को चेतावनी दी है कि अगर उनको 48 घंटे के भीतर वेतन नहीं मिला और छंटनीग्रस्त कर्मियों को काम पर नहीं रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement