इंटर की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

सहरसा सिटी. जिले के 23 केंद्रों पर इंटर के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के 17 हजार परीक्षार्थी बुधवार को शुरू हो रहे परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी खालिक अहमद ने बताया कि सहरसा जिले के अलावे मधेपुरा जिला के 45 सौ छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

सहरसा सिटी. जिले के 23 केंद्रों पर इंटर के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के 17 हजार परीक्षार्थी बुधवार को शुरू हो रहे परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी खालिक अहमद ने बताया कि सहरसा जिले के अलावे मधेपुरा जिला के 45 सौ छात्र भी परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा सिमरी बख्तियारपुर व बरियाही बाजार में केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सफल बनाने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वही उड़नदस्ता टीम सभी केंद्रों पर नजर रखेगी. डीइओ श्री अहमद ने बताया कि केंद्राधीक्षक व परीक्षा नियंत्रक को कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. कदाचार में पकड़ाये जाने पर परीक्षार्थी, अभिभावक पर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि परीक्षा दो शिफ्ट में क्रमश: पौने दस से एक बजे व पौने दो बजे से पांच बजे तक ली जायेगी. परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बायोलॉजी व वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेनियरशिप व दूसरे पाली में कला संकाय के फिलोस्पी व वोकेशनल कोर्स के आरबी हिंदी की परीक्षा ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version