बाबा भोलेनाथ के मंदिर में भक्तों ने की पूजा

शाहकंुड. शाहकंुड पहाड़ के बाबा भोलेनाथ के मंदिर सहित सजौर, पचरूखी, हरपुर, दरियापुर, रतनगंज, अंबा, माणिकपुर के शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. शाहकंुड के गिरिवरनाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यहां से झांकी के साथ बरात निकाली गयी. पचकठिया के शिव मंदिर प्रांगण में युवाओं ने नाटक का मंचन किया. शाहकंुड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

शाहकंुड. शाहकंुड पहाड़ के बाबा भोलेनाथ के मंदिर सहित सजौर, पचरूखी, हरपुर, दरियापुर, रतनगंज, अंबा, माणिकपुर के शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. शाहकंुड के गिरिवरनाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यहां से झांकी के साथ बरात निकाली गयी. पचकठिया के शिव मंदिर प्रांगण में युवाओं ने नाटक का मंचन किया. शाहकंुड, पचरूखी सहित अन्य जगहों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और लोग भक्ति के माहौल में डूबे हुए थे. हाजीपुर का क्रिकेट कप पर कब्जाशाहकंुड. केएल उच्च विद्यालय नारायणपुर के मैदान पर आयोजित एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हाजीपुर की टीम ने नारायणपुर को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. नारायणपुर की टीम ने टॉस जीत कर हाजीपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हाजीपुर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये. जवाब में नारायणपुर की टीम 115 रन बना कर आउट हो गयी. हाजीपुर के संतोष कुमार को मैन ऑफ द मैच व नारायणपुर के रूपेश कुमार को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया. हाजीपुर के बॉलर अमरजीत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिये. मैच के अंपायर राजा कुमार, आशीष कुमार, कमेंटेटर शंकर सुमन, अमित व चंदन थे. पुरस्कार वितरण पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह, मोहन दास, राजेंद्र सिंह, अमरजीत ने किया. एक अन्य मुकाबले में पचरूखी के मैदान पर आयोजित पीएससीसी क्रिकेट मैच में जमालपुर की टीम ने रामपुरडीह को 17 रनों से हराया. अंपायर अजय कुमार, प्रेम कुमार थे. कमेंट्री अनिल दास कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version