ओम नम शिवाय से गूूंजे शिवालय
कहलगांव. कहलगांव के विभिन्न शिवालयों में धूमधाम से महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया. बटेश्वरनाथ महादेव, जागेश्वरनाथ मंदिर, पार्क चौक स्थित अर्द्धनारीश्वर मंदिर, पूरब टोला शिवालय, भद्रेश्वरनाथ महादेव एनटीपीसी के शिवाशिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिन भर भक्तों की भारी भीड़ रही. दिन भर ओम नम: शिवाय के मंत्र गूंजते रहे. शिवालयों को झालरों […]
कहलगांव. कहलगांव के विभिन्न शिवालयों में धूमधाम से महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया. बटेश्वरनाथ महादेव, जागेश्वरनाथ मंदिर, पार्क चौक स्थित अर्द्धनारीश्वर मंदिर, पूरब टोला शिवालय, भद्रेश्वरनाथ महादेव एनटीपीसी के शिवाशिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिन भर भक्तों की भारी भीड़ रही. दिन भर ओम नम: शिवाय के मंत्र गूंजते रहे. शिवालयों को झालरों व फूलों से सजाया गया था. कहलगांव नगर के जागेश्वरनाथ मंदिर, अर्द्धनारीश्वर मंदिर तथा पूरब टोला शिवालयों से बाबा भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली गयी. बरात नगर भ्रमण करते हुए कहलगांव थाना स्थित पार्वती मंदिर पहंुची, जहां थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने उनका स्वागत किया. परंपरा के अनुसार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह बरातियों के समधी से गले मिले और महाशिवरात्रि की बधाई दी. एनटीपीसी के शिवाशिव मंदिर में आवासीय परिसर व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. बुधवार को भद्रेश्वर स्थान में भव्य मेला लगेगा. वहीं वंशीपुर स्थित सर्वोदय फिल्ड पर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा.