19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में नि:शक्तों की जांच

कहलगांव. प्रखंड परिसर में चल रहे चार दिवसीय नि:शक्त जांच शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को नि:शक्तों के 150 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 85 की जांच की गयी. जांच टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नवलकिशोर सिंह के साथ अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी संजीव कुमार, विनय आर्या, शैलेंद्र कुमार, रघुवंश यादव […]

कहलगांव. प्रखंड परिसर में चल रहे चार दिवसीय नि:शक्त जांच शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को नि:शक्तों के 150 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 85 की जांच की गयी. जांच टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नवलकिशोर सिंह के साथ अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी संजीव कुमार, विनय आर्या, शैलेंद्र कुमार, रघुवंश यादव थे. सोमवार को शिविर में शारीरिक नि:शक्तता के 200 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें 140 की जांच की गयी. नेत्र नि:शक्तों के 100 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 60 की जांच की गयी. जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एनके वर्मा के द्वारा जांच की गयी. बुधवार को शिविर के अंतिम दिन नेत्र नि:शक्त एवं शारीरिक नि:शक्तों की जांच की जायेगी. यह जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी हिरेंद्र कुमार सिंह ने दी. गाय के हमले से वृद्धा की मौत कहलगांव. पुराना बाजार स्थित मोहन लाल रूंगटा स्मृति भवन के सामने सोमवार की दोपहर वृद्धा प्यारी देवी रूंगटा को एक गाय ने सिंग से उठा कर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये, जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी. इस गाय ने बाजार में कुछ दिन पहले भी दो महिलाओं पर हमला किया था. वृद्धा बाजार से दवा लेकर घर लौट रही थी. मंगलवार को रामप्यारी देवी रूंगटा का अंतिम संस्कार उत्तरवाहिनी गंगा तट किया गया. वृद्धा के चार पुत्रों में छोटे पुत्र पवन कुमार रूंगटा ने मुखाग्नि दी. बता दें कि कुछ माह पहले भी एक सांड़ के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें