आइसीएआर की पीयर टीम का आज बीएयू में निरीक्षण

सबौर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पीयर रिव्यू टीम बुधवार को बीएयू का निरीक्षण करेगी. यह टीम विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय का निरीक्षण कर मूल्यांकन करेगी. मूल्याकंन आधार पर विश्वविश्वविद्यालय का एक्रिडिटेशन होगा. आइसीएआर की पीयर टीम में एनएएआरएम हैदराबाद के पूर्व निदेशक एसएल गोस्वामी चेयरपर्सन हैं. वहीं सदस्य जीबी पंत यूनिवर्सिटी एवं टेक्नोलॉजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

सबौर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पीयर रिव्यू टीम बुधवार को बीएयू का निरीक्षण करेगी. यह टीम विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय का निरीक्षण कर मूल्यांकन करेगी. मूल्याकंन आधार पर विश्वविश्वविद्यालय का एक्रिडिटेशन होगा. आइसीएआर की पीयर टीम में एनएएआरएम हैदराबाद के पूर्व निदेशक एसएल गोस्वामी चेयरपर्सन हैं. वहीं सदस्य जीबी पंत यूनिवर्सिटी एवं टेक्नोलॉजी पंतनगर के डॉ जे कुमार और आइसीएआर के बीसी साहा शामिल हैं. आइसीएआर की पीयर रिव्यू टीम विश्वविद्यालय के संसाधन, स्तर, छात्रों को मिल रही सुविधा, शिक्षक कर्मचारियों की स्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध की गुणवत्ता व सफलता, प्रशासनिक व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया, रिजल्ट व क्लास रूम आदि निरीक्षण करेगी. साथ ही लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, खेतों में हो रहे शोध, बीएयू का मिले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड एवं प्रकाशनों को देखेगी.

Next Article

Exit mobile version