बिहार रॉकीट बॉल टीम घोषित

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : अमृतसर पंजाब में 26 फरवरी से एक मार्च तक होने वाले सीनियर नेशनल रॉकीट बॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार रॉकीट बॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है. बिहार रॉकीट बॉल संघ के सचिव आरिफ हुसैन ने बताया कि महिला टीम में अपराजिता घोष, दुर्गा कुमारी, मार्शेला मुर्मू, गीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : अमृतसर पंजाब में 26 फरवरी से एक मार्च तक होने वाले सीनियर नेशनल रॉकीट बॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार रॉकीट बॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है. बिहार रॉकीट बॉल संघ के सचिव आरिफ हुसैन ने बताया कि महिला टीम में अपराजिता घोष, दुर्गा कुमारी, मार्शेला मुर्मू, गीता रानी टुडू, स्नेहलता कुमारी, नूतन कुमारी, गोल्डी राय, ब्यूटी कुमारी है. रिजर्व में किरण हेंब्रम, बेबी रानी टुडू, दीपिका है. कोच मनीषा भारती व मैनेजर सबीना परवीन है. पुरुष वर्ग में आकील रजा,सचिन, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित राज, मो शहनबाज, मो मुश्ताक, मो अकबर है. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर कुमार अंशुमन, सौरभ कुमार, मनीष राज है. टीम कोच डब्ल्यू यादव व मैनेजर गौतम हैं.

Next Article

Exit mobile version