होली पूर्व होगी फाग गोष्ठी
-संवाददाताभागलपुर : अखिल भारतीय फाग गोष्ठी की पंचम भेंट होली पूर्व होगी. इसमें कई जिलों के कवि-कवियित्री शामिल होंगे. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में बैठक आयोजित हुई. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय यादव, फाग गोष्ठी के संस्थापक विचिन्त कुमार, न्यास बोर्ड सचिव दिवाकर दुबे, कृष्ण मोहन किसलय, अरविंद यादव, केके […]
-संवाददाताभागलपुर : अखिल भारतीय फाग गोष्ठी की पंचम भेंट होली पूर्व होगी. इसमें कई जिलों के कवि-कवियित्री शामिल होंगे. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में बैठक आयोजित हुई. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय यादव, फाग गोष्ठी के संस्थापक विचिन्त कुमार, न्यास बोर्ड सचिव दिवाकर दुबे, कृष्ण मोहन किसलय, अरविंद यादव, केके दास आदि ने बैठक में भाग लिया.