खलासी ने ट्रक चालक को मारकर फेंका, हालत गंभीर

– चालक से 22 हजार रुपये व ट्रक लेकर खलासी भागा- झंडापुर पुलिस ने चालक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा भागलपुर / बिहपुर झंडापुर ओपी अंतर्गत बगरी एनएच 31 के पास गंभीर अवस्था में ट्रक चालक पुलिस को मिला है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने चालक को जेएलएनएमसीएच में उपचार के लिए भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:03 PM

– चालक से 22 हजार रुपये व ट्रक लेकर खलासी भागा- झंडापुर पुलिस ने चालक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा भागलपुर / बिहपुर झंडापुर ओपी अंतर्गत बगरी एनएच 31 के पास गंभीर अवस्था में ट्रक चालक पुलिस को मिला है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने चालक को जेएलएनएमसीएच में उपचार के लिए भरती कराया है. पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को अपना नाम राजू (आरा) बताया है. चालक ने बताया कि ट्रक के खलासी अजय यादव (घोघा) ने उसे लोहे के रह से पीटा और किसी स्थान पर फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद खलासी ने 22 हजार रुपये छीन लिये और ट्रक लेकर भाग निकला. पुलिस ने घटना की सूचना चालक के भाई मनोज कुमार को दी. सूचना मिलने के बाद मनोज मायागंज अस्पताल पहुंचा और भाई की हालत की जानकारी ली. मनोज ने बताया कि भाई नेपाल से सामान पहुंचा कर बोकारो लौट रहा था. इस दौरान खलासी अजय यादव ने उसके भाई की पिटाई कर बिहपुर के किसी स्थान पर फेंक दिया. भाई के सिर व शरीर में गंभीर चोट है. खून ज्यादा बह जाने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है. ट्रक का नंबर जेएच09सी – 7080 है. इस बाबत घायल चालक ने खलासी अजय यादव के खिलाफ जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. इधर, झंडापुर ओपी प्रभारी कौशल कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. ट्रक किस ओर भागा है. इसका पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version