भाजपा का सदस्यता अभियान जारी
वरीय संवाददाता, भागलपुरजन जागरण रथ के माध्यम से मंगलवार को अर्जित शाश्वत ने बरहपुरा, स्टेशन चौक, रेलवे कैंपस समेत अन्य स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान करीब एक हजार नये सदस्य बनाये गये. शिवरात्रि के मौके पर बूढ़ानाथ मंदिर में भी अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मोहम्मद कैफी जुबैर, सज्जन अवस्थी, देव कुमार पांडेय, […]
वरीय संवाददाता, भागलपुरजन जागरण रथ के माध्यम से मंगलवार को अर्जित शाश्वत ने बरहपुरा, स्टेशन चौक, रेलवे कैंपस समेत अन्य स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान करीब एक हजार नये सदस्य बनाये गये. शिवरात्रि के मौके पर बूढ़ानाथ मंदिर में भी अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मोहम्मद कैफी जुबैर, सज्जन अवस्थी, देव कुमार पांडेय, रामनाथ पासवान, संजय हरि, मनोज हरि, रंजीत, अजय राय, राजू श्रीवास्तव, सिकंदर ठाकुर, आलोक राय, सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद थे. इधर भाजपा कार्यकर्ता विनय जैन के नेतृत्व में वार्ड 38 में बाजार क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस मौके पर व्यवसाय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, मोंटी जोशी, डॉ विनय गुप्ता, संजय केजरीवाल, महेश शर्मा, रवि शर्मा, रवि चिरानिया, संजय मोदी, मनोज बुधिया, उज्जवल घोष आदि मौजूद थे.